हेल्लो दोस्तों नमस्कार, आप सभी का हमारे वेबसाइट www.cgviral.com में स्वागत है फ्रेंड्स इस वेबसाइट की सहायता से हम नए नए जानकारी आप तक पहुचाते रहते है, आज हम इसी तरह लेकर आये है एक महत्वपूर्ण जानकारी | अब आप किसी भी अनजान नंबर पर WhatsApp मेसेज भेज सकते है बिना मोबाइल नंबर सेव किये | कैसे करना है किस तरह करना है इसकी पूरी जानकारी के लिए इस लेख को सुरु से अंत तक पूरा जरुर पढ़े | साथ ही इस वेबसाइट को आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र पर सेव करके जरुर रखे ताकि कोई भी इम्पोर्टेन्ट जानकारी आप तक पहुच पाए |
WhatsApp Trick |
महत्वपूर्ण टिप्स :- इस ट्रिक को करने के लिए आपके मोबाइल पर Whatsapp इंस्टाल हो और जिस किसी को आप मेसेज भेज रहे है उनके मोबाइल पर भी व्हाट्सएप का एप इंस्टाल हो और उनको अकाउंट बना हो तभी आप इस ट्रिक का उपयोग कर सकते है | इस ट्रिक को करने के लिए किसी खास एप्प को अलग से इंस्टाल करने के जरुरत नहीं है | इसमें कोई प्राइवेसी को खतरा नहीं है और ये भी व्हाट्सएप एंड to एंड एनक्रिप्शन से सुरक्षित है |
इस वेबसाइट पर हम टेक्नोलॉजी, वायरल खबरे , लेटेस्ट जानकारी , ट्रेंडिंग Blogs , हेल्थ टिप्स एवं सभी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आते रहेंगे |
बिना मोबाइल नंबर सेव किये आप कोई भी Whatsapp नंबर पर मेसेज भेज सकते है , ये बहोत ही आसान तरीका है लेकिन हर किसी को इसके बारे में जानकारी नहीं है , चलिए इस blog की मदत से आपको इसकी जानकारी देंगे | फ्रेंड्स कभी ऐसा भी होता की किसी Whatsapp नंबर पर हमें मेसेज भेजना होता है लेकिन हम सामने वाले का नंबर सेव नहीं करना चाहते तब किस तरह हम उन्हें Whatsapp के द्वारा मेसेज भेजे इसकी जानकरी आपको यहाँ मिल जाएगी |
कभी ऐसा भी होता है किसी अनजान को मेसेज भेजना होता है लेकिन हम उस व्यक्ति का नंबर सेव नहीं करना चाहते , या ऐसा भी होता की किसी को सिर्फ एक बार Whatsapp मेसेज भेजना हो और एक बार के मेसेज के लिए हम उनका नंबर सेव नहीं करना चाहते , और अगर सेव कर लिए तो फिर उस अनजान नंबर को डिलीट भी करना होता है इन सभी प्रक्रिया से अगर हमें बचना है तो ऐसा करना होगा |
दरअसल ये एक ट्रिक है जिसे आप फॉलो करके बड़े आसानी से मेसेज भेज सकते है , आपको निचे स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दिया जायेगा आप इस आर्टिकल में लिखी बातो को फॉलो करके सिख सकते है |
इस ट्रिक को आप किसी भी एंड्राइड यूजर या iOS यूजर पर बड़े आसानी से कर सकते है और इसकी खास बात यह है की इसमें आपको कोई थर्ड पार्टी एप को इनस्टॉल करने की जरुरत नही , इस तरह आपकी डाटा और प्राइवेसी भी खतरे से बाहर रहता है | साथ ही इस ट्रिक को आप WhatsApp एप या WhatsApp Web दोनों पर भी कर सकते है |
Bina Number Save Kiye WhatsApp par Message kaise Bheje :-
बिना नंबर सेव किये ऐसे व्हट्सएप मेसेज भेजे 👇
सबसे पहले जिनको भी इस तरह का मेसेज भेजना है उनको Whatsapp पर अकाउंट होना चाहिए और उनके मोबाइल पर Whatsapp इंस्टाल हो |
इस ट्रिक के लिए आपको एक लिंक तैयार करना होगा लिंक तैयार होने के बाद आप आसानी से मेसेज भेज सकते है |
लिंक तैयार करने के लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र का उपयोग करना होगा , ब्राउज़र पर एड्रेस बार पर आपको एक लिंक टाइप करना होगा | उधारण के लिए हम ने मोबाइल के Chrome ब्राउज़र को खोला है |
अब URL/एड्रेस बार पर आपको https://wa.me/(ContryCode)MobileNumber लिखना होगा |
उधारण के लिए अगर हम 9806140610 पर मेसेज भेजना चाहते है तो आपको लिखना होगा |
https://wa.me/919806140610
Note:-आपको मोबाइल नंबर के पहले कंट्री कोड भी डालना होगा |
अब आपको Continue To Chat का आप्शन दिखाई देगा उसे क्लीक करना होगा |
नया चाट ओपन हो जायेगा और इस तरह आप बड़े आसानी से बिना नंबर सेव किये उस व्यक्ति को मेसेज भेज सकते है |
तो दोस्तों, आपको यह महत्वपूर्ण व्हाट्सएप से जुडी जानकारी कैसा लगा , आप हमें कमेंट कर जरुर बताये और इसी तरह जानकरी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करते रहे | आपको कोई और ट्रिक की जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछे हम सभी कमेंट का रिप्लाई जरुर करेंगे |
इसी तरह यदि आप नौकरी की तलास कर रहे है तो हमरे रोजगार से सम्बंधित blog www.erojgaarnews.com पर जाकर नए नए लेटेस्ट नौकरी की जानकारी पा सकते है | आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर भी जुड़ सकते है जहा आपको लेटेस्ट नौकरी एवं ब्लॉग पोस्ट की जानकारी आप तक पहले पहुचे |
लेटेस्ट जॉब के बारे में जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे |
yandanxvurulmus.jVF9fd2s38fX