SAGES Admission 2023-24 स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन हुआ शुरू यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन , पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देखे

आत्मानंद स्कूल एडमिशन 2023-24

हेल्लो फ्रेंड्स आप सभी का अपने वेबसाइट CGVIRAL.COM में स्वागत है, दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है हर पालक का सपना होता है अपने बच्चे को अच्छे से अच्छे इंग्लिश माध्यम स्कूल में प्रवेश कराया जाये , लेकिन प्राइवेट स्कूल के फीस इतने अधिक होते है की एक गरीब या मध्यम परिवार द्वारा प्राइवेट स्कूल Private School में एडमिशन करा पाना संभव नहीं होता |

हालाँकि RTE शिक्षा का अधिकार के तहत कुछ पालको का सपना फ्री एजुकेशन 12 वी तक प्राइवेट स्कूल में करा पाने का सपना पूरा जरुर हुआ है लेकिन प्राइवेट स्कूल में आर टी ई के तहत कुछ ही बच्चो का प्रवेश दिया जाता है इसलिए सभी पालको का सपना अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश दिलाने का अधुरा रह जाता है | इन्ही सब को देखते हुए छ.ग. सरकार द्वारा माननीय भूपेश बघेल ड्रीम प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निर्माण किया गया है , जिसमे पूरी तरह इंग्लिश एवं हिंदी दोनों माध्यम में फ्री शिक्षा प्राप्त कर सकते है |

स्वामी आत्मानंद स्कूल एडमिशन इस तिथि से करना होगा

Atmanand school admission 2023-24

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश Sages Admission 2023 चालू हो गया है दिनांक 10 अप्रेल से 5 मई 2023 प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है ऑनलाइन Swami Atmanand English Medium School Admission 2023 Online Application भरने के बाद लाटरी द्वारा बच्चो का सिलेक्शन किया जायेगा | इसलिए जो भी माता पिता अपने बच्चे को Sages में प्रवेश कराना चाहते है दिए गए निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन जरुर कर लेवे | इस आर्टिकल पर आपको किस तरह Swami Atmanand School Admission 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है इसकी पूरी जानकारी आपको निचे दी गई है |

छत्तीसगढ़ के सभी जिले और विकासखंड में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में नए सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया अप्रेल 2023 से शुरू गया है| ऑनलाइन प्रवेश लेने के लिए अभिभावक LKG, UKG और कक्षा 1 से 12 वी तक के बच्चो के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

स्वामी आत्मानंद स्कूल सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल है । जो छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा के स्रोत को आगे ले जाने के लिए बच्चों को अच्छे से अच्छे शिक्षा देने के लिए ये योजना पूरे प्रदेश में बड़े जोर-शोर से चला रही है । छत्तीसगढ़ में 171 स्वामी आत्मानंद स्कूल पहले से खुले हुए है और छत्तीसगढ़ सरकार माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने 101 स्कूल खोलने का फैसला लिया है जिससे गरीब व दुरस्त छेत्र के बच्चों को गुडवत्ता पूर्ण कि शिक्षा के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके।

स्वामि आत्मानंद स्कूल में बच्चों को कितना सीट मिलेगा-

स्वामी आत्मानंद स्कूल में सभी कक्षा में बच्चों को 40 सीट दिए जाते है लेकिन इस सत्र निर्धारित सीट को बढ़ाकर 50 कर दी गई है 10 सीट की बढ़ोतरी की गई है। इस सत्र 2023-2024 की एडमिशन चालू हो गए है , तो जो माता-पिता अपने बच्चों को इस स्कूल में पढ़ाना चाहते है और जो बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने के इछुक है वो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर ऑनलाइन एडमिशन और ऑफलाइन एडमिशन दोनो की जानकारी ले सकते है।

स्वामी आत्मानंद स्कूल में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

छग में स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है यदि आपको भी अपने बच्चे का एडमिशन Swami Atmanand School में करना है तो ऑनलाइन आवेदन कर लेवे तत्पश्चात ही लाटरी द्वारा सीट आबंटन होने पर ऑफलाइन दस्तावेज जमा कर प्रवेश ले सकते है|

स्टेप 1- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले स्वामी आत्मानंद स्टूडेंट ऑनलाइन एडमिशन वाले वेबसाइट https://cgschool.in/Saems पर जाना होगा । यहाँ पर आपको Admission Form का मेनू दिखेगा उसे क्लीक करे और उसके निचे आपको Apply बटन दिखेगा , उसे क्लीक कर आवेदन भरना चालू करे | चित्र पर दर्शायें अनुसार :-

http://cgschool.in/saems/StudentAdmission/StudentAdmission.aspx

स्टेप 2- जैसे ही आप वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो बच्चे का एडमिशन फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में सबसे पहले Medium, Select District (जिला), Select School , Select Class और Mobile Number इन सभी जगहों में पूरी जानकारी डालनी है। पूरी जानकारी भरने के बाद नीचे GET OTP लिखा होगा उसमे क्लीक करे।

स्टेप 3- इस स्टेप पर आपको नोटिस दिखाई देखा , जिस पर लिखा रहेगा आपको पहले वाले स्टेप पर जो मोबाइल नंबर दिए हाउ उसमे OTP भेज दी गई है| OK पर क्लीक करना होगा और अगला पेज खुल जायेगा |

स्टेप 4- जैसे ही GET OTP पर टैप करेंगे और OK पर क्लीक करेंगे तो फार्म का अगला पेज खुलेगा जिसमे बच्चे का व्यक्तिगत जानकारी जैसे :- बच्चे का नाम , पिता का नाम , लिंग(पुरुस/महिला), जन्म तिथि , जाती , पिछला क्लास (यदि लागू हो), BPL केटेगरी , फाइनेंसियल वीकर , सालाना आमदनी , पूरा पता, पिन कोड , 100 KB के अन्दर का पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करना होगा और बच्चे की पूरी जानकारी डालनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद नीचे दिए गए बॉक्स में आपके मोबाइल पर आए गए OTP को भरे और Apply for Admission On SAGES पर क्लीक करे।

स्टेप 5- Apply For Admission on SAGES पर क्लीक करने के बाद आपको सफलतापूर्वक आवेदन जमा हो गया है ऐसे पेज खुल जायेगा जिस पर आपका आवेदन क्रमांक दिया हुआ रहेगा | भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंट आउट निकाल कर रखे |

http://cgschool.in/saems/StudentAdmission/StudentAdmission.aspx

स्वामी आत्मानंद स्कूल आवेदन फॉर्म डाउनलोड तरीका

Swami Atmanand School Application Form Download Process:-

यदि किसी कारन वश स्टूडेंट का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद डाउनलोड नहीं कर पाए है तो , आपको एडमिशन फॉर्म वाले बटन पर क्लीक करना होगा और जैसे ही क्लीक करते है निचे आपको apply और Download दो आप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको डाउनलोड वाले बटन पर क्लीक करना होगा |

जैसे ही डाउनलोड पर क्लीक करेंगे आपको दो आप्शन द्वारा डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा पहला एप्लीकेशन नंबर और दूसरा मोबाइल नंबर , यदि एप्लीकेशन नंबर याद नहीं है तो आप मोबाइल नंबर ऑनलाइन आवेदन के समय जो मोबाइल नंबर डाले है उसे डालना होगा फिर Search बटन पर क्लीक करना होगा उसके बाद निचे आपको अपना आवेदन फॉर्म दिखाई देगा जिस पर क्लीक कर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है |

आत्मानंद स्कूल एडमिशन 2023-24

10 अप्रेल 2023 से 5 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |


स्वामी आत्मानंद स्कूल कहां पर है

छत्तीसगढ़ के सभी जिले एवं ब्लाक पर स्वामी आत्मानंद स्कूल खुले है और मुख्यमंत्री के घोसना पर कहा गया है 101 और नए स्कूल खोले जायेंगे |


आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ड्रेस

हल्का नीला कलर का कमीज एवं डार्क नीला पेंट |


स्वामी आत्मानंद स्कूल छत्तीसगढ़ एडमिशन

शुरू हो रहा है 10 अप्रेल से 5 मई तक ऑनलाइन |


स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल लिस्ट

ऑनलाइन आवेदन के बंद होने के बाड सूचि एवं लिस्ट जारी की जाएगी जो अपने जिस स्कूल में आवेदन किया है वहां चस्पा की जाएगी |


स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल लिस्ट Raipur
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना

swami atmanand school official website
https://cgschool.in/Saems/SAEMSIndex.aspx


swami atmanand school admission form

Apply Online thru these link http://cgschool.in/saems/StudentAdmission/StudentAdmission.aspx

swami atmanand online admission 2023

Start from 10th April to 5th May 2023.


swami atmanand school admission 2023-24- 10th April to 5th May 2023.


swami atmanand school raipur list

After Online Application list will be generate.


swami atmanand school chhattisgarh
swami atmanand english medium school admission 2023
swami atmanand english medium school recruitment
http //cgschool.in/saems/student admission 

ऊपर दिए गए सभी जानकारी को फ़ॉलो करके आप अपने बच्चों का एडमिशन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कर सकते है।

5 thoughts on “SAGES Admission 2023-24 स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन हुआ शुरू यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन , पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देखे”

  1. Great post. I was checking constantly this weblog annd I am impressed!
    Verry ueful info specificaloly thee remaining part :
    ) I handle such informatipn much. I ussd too be seeking this particular information for a lolng
    time. Thank youu and bes off luck.

    Reply
  2. Hello there! Do you know if they make any plugins to help with
    SEO? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
    If you know of any please share. Appreciate it!

    I saw similar blog here: Escape rooms

    Reply
  3. Good day! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m trying to get my site to rank for some targeted
    keywords but I’m not seeing very good results. If you know of
    any please share. Thanks! You can read similar text here: Wool product

    Reply

Leave a Comment